टूरिज्म
ईको टूरिज्म के तहत विकसित होगी सरेऊलसर झील;ठाकुर गोविंद सिंह
-
December 04, 2018 07:43 PM
सरेऊलसर क्षेत्र को ईको टूरिज्म के तहत विकसित किया जाएगा और रघुपुर गढ़ से सरेऊसर होकर लामीलांबरी तक करीब 21 किमी ट्रेक बनाया जाएगा । श्रद्धालुओ की सुविधा के लिये जलोडीजोत से कुछ आगे तक छोटे प्रदूषण रहित वाहनों की आवाजाही के लिये सड़क बनेगी । करीब दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आनी की सरेऊलसर झील तक छः किमी का पैदल सफ़र कर प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सरेऊलसर पहुँच कर ये बात कही । प्रदेश सरकार के पहले मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर है जो अधिकारियों के साथ सरेऊलसर झील पहुंचे यहां पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया । उन्होंने यहां की आराध्य माता बूढ़ी नागिन और सरेऊलसर झील के दर्शन करने के बाद यहां के कारकूनों के साथ बैठक कर यहां की समस्याओं को जाना । मंत्री ने कहा कि सरेऊलसर झील को बिजली , पानी की सुविधाओं से जोड़ा जाएगा । मंदिर में पर्यटकों के ठहरने के लिये अतिरिक्त सराये भवन का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरेऊलसर का नजारा किसी जनत से कम नहीँ है । यहां की खूबसूरती देखकर यहां बार बार आने का मन करता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को ईको टूरिज्म के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर मिले सकें इसके लिये सुनियोजित ढ़ंग से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सरकार प्रयासरत है । मंत्री गोविंद ठाकुर ने इससे पूर्व एनएच _305 के भूस्खलन क्षेत्र माशनु नाला का निरीक्षण किया । उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को पेड़ और क्रेट वॉल लगाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि एनएच प्राधिकरण से बात कर भूस्खलन सड़क को फ्लाईओवर बनाने की बात रखेंगे । वहीं लोनिवि के खणाग विश्राम गृह में मंत्री गोविंद ठाकुर ग्रामीणों से मिले और ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया । इस अवसर पर मंत्री गोविंद ठाकुर की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर , एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर , भाजपा महामंत्री दूनी चंद ठाकुर , गंगा राम चंदेल , वेद ठाकुर , प्रताप ठाकुर , भूपेश ठाकुर , पंचायत उपप्रधान बीएस राणा , बीरबल ,सीसीएफ रामपुर अनिल ठाकुर डीएफओ चंद्रभूषण , आरओ तेजा सिंह तहसील दार देवेंद्र नेगी , एक्सईएन आइपीएच रविंद्र कुमार , एसडीओ किशोरी लाल सुमन , देवेँदे ठाकुर , संदीप चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे ।
-
-