शिमला,
साइबर ठग अब गिफ्ट कार्ड के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। शातिर आए दिन ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को लाखों रुपए की चपत लगा रहे हैं। साइबर ठगों से बचने को लेकर साइबर सैल शिमला ने एडवाइजरी जारी की है। गिफ्ट कार्ड धोखाधड़ी उपहार कार्ड धोखेबाजों के लिए सबसे लोकप्रिय उपकरण हैं। गिफ्ट कार्ड के माध्यम से की गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट आजकल की जाती है। प्रत्येक उपहार कार्ड डिजिटल नकदी की तरह होता है, जिसमें स्थायी रूप से जुड़े खाते की जानकारी के बारे में कोई कंपनी नहीं होती है, जो इसे एक व्यक्ति से जोड़ सकती है। उपहार कार्डों को व्यापारिक वस्तुओं में या यहां तक कि वापस कास्ट में बदलना भी आसान है। साइबर सैल द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं, जिससे लोग ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। साइबर सैल के एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यदि आपको पैसे या अन्य सहायता मांगने वाला कोई ई-मेल प्राप्त होता है, तो ध्यान से जांच लें कि यह किसी ऐसे व्यक्ति के सही ई-मेल पते से भेजा जा रहा है, जिसे आप जानते हैं। एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोई भी लेनदेन करने से पहले सतर्क रहें और ई-मेल भेजने वाले या कॉल करने वाले की साख को सत्यापित करें। उन्होंने बताया कि ठगी की शिकार हुए लोग 0177-2620331 और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।