तेरी यादों के साए में ,मुझको जीवन जीना है।
दर्द जुदाई का अब सजना, हंस के हमको पीना है।।
पास नहीं आते तुम मेरे, पास नहीं आने देते।
होती नहीं इश्क की बारिश, मेंघ नहीं छाने देते।।
सिरहन भरी सिसकियांँ आती ,अधर हमें अब सीना है
तेरी यादों के साए में, मुसको जीवन जीना है।
नैनों में तस्वीर तुम्हारी ,दिल में यादों का संसार।
भीगा और सुलगता यौवन, तन की तपिश लगे अंगार।।
मुझको गले लगा कर देखो, ये तन बदन नगीना है
तेरी यादों के साए में ,मुझको जीवन जीना है।।
अगर उधर से मिल जाए तो, प्रेम कवल खिल जाएगा।
समझो जल बिन प्यासी मछली, को सागर मिल जाएगा।।
बिन साजन सावन में प्यासी, तकती राह हंसीना है
तेरी यादों के साए में ,मुझको जीवन जीना है।।