जोगिंदर नगर
जोगिंद्रनगर में लाखों रुपये के आभूषण और नकदी मामले को सुलझाने के लिए अब डीएसपी पधर संजीव सूद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात को सुलझाने का प्रयास अपने स्तर पर किया है। मामले में फॉरेंसिक जांच को भी आधार बनाया है। जोगिंद्रनगर के मकड़ैना में करीब दो घंटे तक पुलिस कर्मियों से बैठक कर तथ्यों की पूरी जानकारी ली। वहीं, मौके वारदात के नजदीक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।इसके अलावा थाना की टीमें फील्ड पर भी चोरी घटना को सुलझाने में लगी हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। जोगिंद्रनगर शहर के नजदीकी मकड़ैना गांव में चोरी की यह वारदात बीते तीन दिन पहले की है। यहां शातिरों ने करीब पांच लाख के आभूषण और नकदी उड़ा ली थी। शिकायतकर्ता रीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपने आजीवन संघर्ष के दौरान गहनों की खरीदारी की थी जिसे बेटी की शादी में इस्तेमाल करना था। वारदात के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी चोर गिरोह का कोई भी सुराग नहीं मिला है। उधर, एसपी मंडी साम्या सांबशिवन ने कहा कि लाखों के आभूषण और नकदी चोरी मामले में डीएसपी स्तर के अधिकारी को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। चोर गिरोह की तलाश में पुलिस की कई टीमें फील्ड पर तैनात है। जल्द ही यह मामला सुलझा लिया जाएगा।