हमीरपुर,
भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुजानपुर के गांव छम्ब पंचायत कक्कड़ में पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर कलश यात्रा के साथ राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी निकाली और कक्कड़ पंचायत में झांकी द्वारा भ्रमण किया गया। ढोल नगाड़ों की गूंज में सभी लोग राममय हो गए। महिलाओं ने गीत संगीत के माध्यम से इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई इस कार्यक्रम में भाजपा जिला सचिव विनोद ठाकुर ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में हमारे मन में विराजमान करें और विश्व शांति और देश की उन्नति में सभी जनमानस सद्बुद्धि प्रदान करें। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज लोग भगवान राम के लिए राजनीति से ऊपर उठकर कार्यक्रम में आए और भगवान राम का दर्शन कर अपने आप को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को समर्पित किया। विनोद ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन गांव छम्ब के सभी के सहयोग द्वारा किया गया ।