हमीरपुर,
माँ भगवती जन जागरण सेवा समिति ग्राम उटपुर, जिला हमीरपुर, माँ भगवती के श्रद्धालुओं के लिए एक विशाल जागरण का आयोजन कर रही है। यह जागरण 16 अप्रैल की रात्रि से आयोजित किया जाएगा और माँ भगवती के 12वे विशाल जागरण के रूप में मनाया जाएगा।
जागरण का आयोजन माँ ज्वाला जी के दरबार से लाई गई पावन ज्योति को प्रज्वलित कर किया जाएगा। साथ ही, 17 अप्रैल 2024 को माँ दुर्गा मंदिर एवं भवन, उटपुर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
हिमाचल के मशहूर सिंगर संजीव दीक्षित, हरनाम धीमान, सुरेंद्र काशवी द्वारा माँ भगवती का गुणगान किया जाएगा। आकर्षक व मनमोहक झांकिया विशाल सांवरिया, पठानकोट द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
समिति के अध्यक्ष राकेश चंद ने सभी भक्तों और जन समुदाय से आग्रह किया है कि माँ भगवती के इस विशाल जागरण में सभी परिवार और अपने प्रियजनों सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करें और माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें।