लोगों को दी मेले की बधाई
आनी,
कुल्लू जिला के आनी वाहय सिराज क्षेत्र का प्रमुख ऐतिहासिक. प्राचीनतम एवम. सांस्कृतिक 4 दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेला मंगलवार को देवी देवताओं के आगमन के साथ शुरू हो गया। इस मेले में देवता शमशरी महादेव. देवता पनेउईनाग. देवता कुलक्षेत्र महादेव. देवता देहुरी नाग तथा देवता बयुंगली नाग ने अपने कारकूनों व सैकडों देवलुओं के साथ शिरकत की. जिनका मेला कमेटी द्वारा पारम्परिक तरीक़े से भव्य स्वागत किया गया। देवताओं ने मेला स्थल पर पहुंचते ही वादय यंत्रों की थाप पर सुंदर देव नृत्य कर खूब छटा विखेरी। चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले का विधिवत शुभारंभ आनी खंड की 16 पंचायत की महिला प्रधानों ने सामूहिक रूप से बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया। इन महिला प्रधानों में प्रधान बिशलाधार रीना कटोच्. प्रधान करशेईगाड़ शारदा देवी. प्रधान कोटासेरी पुष्पा देवी. प्रधान खनाग मोर दासी. प्रधान खणी डोलमा देवी . प्रधान कमांद रीमा ठाकुर. प्रधान कोहिला अनिता ठाकुर. प्रधान बुच्छेर चंद्रा देवी. प्रधान कुठेड मोनिका. प्रधान नम्होंग उर्मिला देवी. तथा प्रधान तलुना रोशना देवी आदि शामिल रहीं. जबकि इस कार्य क्रम की अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर ने की। उनके साथ बीडीसी सदस्य आशा देवी व रमिला देवी भी मौजूद रहीं। मेले के शुभारंभ पर मेला कमेटी अध्यक्ष लाल व उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने सभी अतिथियों को टोपी. बैच व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। मुख्यातिथि ने इस दौरान मेले में खण्ड विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्वयं सहायता समूह तथा नाबार्ड द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ कर उनका अवलोकन किया। इस मौके पर प्रधान रीना कटोच् ने अपने सम्बोधन में लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं. जिन्हें सजोये रखना हमारा परम कर्तव्य है।उन्होंने इस मौके पर मेले के सफल आयोजन में सभी अधिकारियों,मेला कमेटी के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों तथा स्थानीय जनता से बेहतर सहयोग की आशा जताई।उन्होंने इस मौके पर लोगों से आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर प्रजातंत्र को मजबूत करने का आहवाहन किया। उन्होंने इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सभी महिला प्रधानों की ओर से मेले के सफल आयोजन के लिए सामूहिक तौर पर एक लाख रुपये की राशि प्रदान की। इससे पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष लाल सिंह ने अपने संबोधन में आनी मेले के आयोजन पर प्रकाश डाला और सफल आयोजन के लिए सभी से बेहतर सहयोग की आशा जताई। मेले के शुभारंभ पर मतदान जागरूकता पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमे बिभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।वहीं शुभारंभ पर ,सरस्वती विद्या मंदिर. हिमालयन मॉडल स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन एंकर दीवान राजा व कुंदन शर्मा ने किया। मेले के शुभारंभ पर मेला कमेटी के तमाम सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।