आनी,
आनी के हरीपुर में शुक्रवार को ईजर कैफे का नया आधुनिक कैफे हाउस
खुला, जिसका विधिवत उदघाटन क्षेत्र के समाजसेवी एवं ठेकेदार बुद्धि सिंह
ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में रिबन काटकर किया।कैफे मालिक श्याम ठाकुर
ने उन्हें टोपी मफलर व बैच पहनाकर सममानित किया।इस मौके पर मुख्यातिथि
समाजसेवी एवं ठेकेदार बुद्धि सिंह ने ईजर कैफे खुलने पर कैफे मालिक श्याम
सिंह को बधाई दी और कहा कि हरीपुर में आनी का राजकीय महाविद्यालय स्थित
है और मिल्क फैड के अभिशीतन कार्यालय सहित अन्य कई प्रकार की दुकाने
हैं।ऐसे में यहां पर काॅलेज छात्रों सहित अन्य लोगों को अच्छी क्वालिटी
की चाए, काॅफी व अन्य खानपान सामग्री की आवश्यकता रहती है।जिसके लिए ईजर
कैफे लोगों को हर सम्भव सुविधा प्रदान करने में सार्थक होगा।वहीं इस
मौके कैफे मालिक श्याम ठाकुर ने कहा कि वे अपने काॅफी हाॅउस में काॅलेज
छात्रों सहित अन्य लोगों को अच्छी क्वालिटी का ताजा ईंडियन व चाईनीज फूड
व चाए काॅफी प्रदान प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।इस मौके पर
मुख्याातिथि बुद्धि सिंह के साथ श्याम ठाकुर,काकू खाची,देविन्द्र,जीवन व
कृष्ण सहित अन्य कई अतिथि मौजूद रहे।