आनी,
आनी खंड के अंतर्गत गाँव ठोगी में ग्रामीण माहूँनाग मेले की खूब धूम रही। इस मौके पर मेले में समाजसेवी घनश्याम शर्मा और स्थानीय पंचायत के प्रधान अमित ठाकुर उर्फ़ बाॅबी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में मेले का विधिवत शुभारंभ किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष
योग राज ने उन्हें टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस मौके पर दोनों मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में लोगों को ग्रामीण मेले की बधाईं दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के सम्बाहक हैं. जिन्हें संजोये रखना भावी पीढी का परम कर्तव्य है। इस मौके पर मेले के सफल आयोजन के लिए समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने अपनी ओर से 11 हजार रुपये और प्रधान अमित ठाकुर ने 21 हजार रुपये की राशि मेला कमेटी को भेंट की । मेले के शुभारंभ पर उप प्रधान गोलू शर्मा. डॉक्टर दीपक शर्मा.तारा चंद. सुरेश ठाकुर
चमन व सुनील आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।जिनका भी मेला कमेटी ने भव्य स्वागत किया। मेले में जहाँ स्कूली बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से मन मोहा. वहीं आनी विकास खंड की महिला मंडल कमांद. खादवी. ठोगी.शमशर.ढघुट.डुंगा तथा महिला मण्डल शमेशा ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले में सामूहिक नाटी का दौर भी चलता रहा। मेले में दूरदराज गांव खादवी व कमांद के महिला मंडल का लोकनृत्य सबसे बेहतरीन रहा। मुख्यतिथि ने सभी महिला मंडलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवता माहुनाग कमेटी के कारदार मनोहर लाल.गोपाल ठाकुर. श्याम लाल.चांद चौहान.विनोद कुमार.प्रधान अमित. उप प्रधान ईश्वर दास. महंत. पिंकू ठाकुर,सहित मेला कमेटी.युवक मंडल. तथा महिला मंडल के तमाम सदस्य मौजूद रहे।