सोलन
ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित बीमा सखी योजना के लिए 16 फरवरी, 2025 को विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय जीवन बीमा सोलन शाखा के विकास अधिकारी निखिल कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि बीमा सखी योजना के तहत सोलन ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों से 4-4 बीमा सखियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनने के लिए 03 वर्षों के स्टाइपन्ड के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीमा सखी बनने के लिए महिला की आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक को आवेदन के साथ अपनी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं तथा उच्चतम शैक्षणिक योग्यता की तीन-तीन प्रतियां, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा 710 रुपए नकद पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क, आधार कार्ड व पेन कार्ड की प्रतियों के साथ एल.आई.सी. कार्यालय सोलन में 16 फरवरी, 2025 को प्रातः 10.00 बजे आयोजित भर्ती अभियान में आकर पंजीकरण करवा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक महिलाएं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 82192-39228 तथा 82190-22284 पर सम्पर्क कर सकती हैं।