Saturday, February 22, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर का जर्मनी प्रवास के दौरान प्रवासी भारतीयों ने अभिनंदन किया।एचआरटीसी निदेशक मंडल ने लगभग 700 बसें खरीदने की मंजूरी दीबेटियां सभ्यता और समाज की अमूल्य धरोहर : कैप्टन रणजीत सिंह राणाउपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला का किया औचक निरीक्षण, परीक्षा केंद्र और मरम्मत कार्यों का लिया जायजाएलएडीएफ का 10 फीसदी निधि सुख आश्रय और सुख शिक्षा योजना पर होगी खर्च - उपायुक्तग्रामीण विकास विभाग और अल्ट्राटेक सीमेंट ने गैर पुनर्चक्रण योग्य प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए समझौता ज्ञापन किया हस्ताक्षरितअंतर-सीपीएसयू क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कियाप्रदेश में नशा, अवैध खनन, अपराध चरम पर, सरकार समोसे खोजने में व्यस्त : जयराम
-
दुनिया

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day): डॉ विनोद नाथ

-
संपादकीय | February 21, 2025 03:39 PM
चित्र: सभार गूगल

हर साल 21 फरवरी के दिन अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) मनाया जाता हैI इस दिन का उद्देश्य भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना और विभिन्न मातृभाषाओं के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस साल यूनेस्को “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का सिल्वर जुबली समारोह” थीम (Theme) पर अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मना रहा हैI

इस दिन की शुरुआत यूनेस्को (UNESCO) ने 1999 में की थी, और इसे 2000 से वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा।  यह दिवस बांग्लादेश में 1952 में हुए भाषा आंदोलन की स्मृति में मनाया जाता है, जब ढाका (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) में बंगाली भाषा के अधिकार के लिए छात्रों ने बलिदान दिया था I

भाषा लोगों की विविध पहचान को बढ़ावा देती हैi भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह किसी भी समाज की संस्कृति, पहचान और विरासत का अभिन्न हिस्सा होती है। भाषा हमारे विचारों, भावनाओं और ज्ञान को व्यक्त करने का सबसे प्रभावी साधन है। प्रत्येक भाषा एक विशिष्ट संस्कृति को दर्शाती है।  भाषा लोककथाओं, परंपराओं, रीति-रिवाजों और साहित्य को संजोने में मदद करती है।  किसी भी समाज की इतिहास और विरासत को संरक्षित रखने में भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

  भाषा लोगों के बीच संवाद स्थापित करने का सबसे प्रमुख माध्यम है।  यह समाज में एकता, सहयोग और आपसी समझ को बढ़ावा देती है।  मातृभाषा के माध्यम से लोग अपनी भावनाओं को अधिक सहजता से व्यक्त कर पाते हैं।

आजकल के बदलते हुए परिवेश में अनेक कारणो की वजह से अपनी मातृभाषा के प्रति लगाव कम होता जा रहा है। खासकर युवा पीढ़ी में अपने मातृभाषा को लेकर  रुचि की कमी देखा जा रही है। इसके अनेक कारण है जिनमें प्रमुख कारण हमारी शिक्षा व्यवस्था और शहरीकरण है। कुछ अन्य परोक्ष कारणो से भी हमारे युवा पीढ़ी में मातृभाषा के प्रति लगाव कम हो रहा है। इन सभी का हमारी संस्कृति और परंपराओं पर दूरगामी भी परिणाम हो सकते है। इस विषय में युवा पीढ़ी को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि हम अपनी विलुप्त और संकटग्रस्त भाषाओं के पुनरुत्थान और सुरक्षा हेतु कुछ कदम उठा सके। भाषा केवल शब्दों का समूह नहीं, बल्कि एक पूरी सभ्यता की पहचान होती है। यह संस्कृति, शिक्षा, अर्थव्यवस्था, वैश्विक संबंध और व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें अपनी भाषाओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि भविष्य की पीढ़ियाँ भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहें।

-
-
Related Articles
Have something to say? Post your comment
Total Visitor : 1,71,35,685
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy