आनी,
मिड डे मील वर्कर संघ आनी की बैठक रविवार को विश्राम गृह आनी में आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता संघ के सचिव वीर सिंह ने की। बैठक मे सीटू सचिब आनी पदम् प्रभाकर बिशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में मिड डे मील के आगामी 9 व 10 मार्च को कुल्लू में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन पर गहन चर्चा की गई। बैठक में वीर सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन में आनी से चयनित डेलीगेट कुल्लू जाएंगे। बर्करो ने कहा कि मोदी सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा था ,कि मिड डे मील बर्करो को नयुनतम बेतन देंगे, और लोकसभा चुनाव से लेकर बिधान सभा चुनाव तक आश्वासन देते रहे। युनियन ने अपनी मांग को लेकर दिल्ली कूच भी किया और प्रदेश सरकार से भी मिले,मगर मिड डे मील की मांगें पूरी नही हुई हैं,जिससे वे सरकार से वेहद खफा हैं।संघ के सचिव बीर सिंह ने कहा कि सरकार निजी हाथों में देने की मंशा से निति नही बना रही। जो सहन नही होगी।संघ का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मिड डे मील वर्करों की मांगों को जल्द पूरा न किया, तो वे अपना संघर्ष तेज करें। कम से कम सकूलों मे नियुक्ति पत्र तो देते,छूटटियों का प्रबंध करते। आने बाले समय मे यूनियन संघर्ष को तेज करेंगे। इस मौके पर सचिव बीर सिंह,प्रधान हिरालाल, अशोक, भाग चंद,शारदा ,चांद, हेमू देबी, राकेश , रक्षा ,व सीटू सचिव पदम प्रभाकर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।