हमीरपुर ,
काँगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की दो सड़का शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से बरोहा गाँव में वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया ।शिविर में शाखा प्रबंधक हितेंद्र ठाकुर ईवेन सहायक प्रबंधक रजनीश कुमार ने स्थानीय लोगों को बैंक की विभिन्न बचत, जमा व ऋण योजनाओं बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष 17 मार्च को बैंक स्थापना के सौ वर्ष पूरे कर रहा है।इस मौक़े पर बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक योजनाएँ शुरू की गयी हैं।उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस पर बैंक की दो सड़का स्थित शाखा में आकर लाभ उठा सकते हैं।