हर वर्ष 10 से 20 लाख का अनार पहुंचाते हैं सब्जी मंडी
आनी,
जिला कुल्लू के विकास खण्ड बंजार की मंगलौर पंचायत के ममजा गांव के निवासी पदम देव ने सेब के बाद अब अनार की फसल में रुचि दिखाई है,जिससे उसे अच्छी कमाई हासिल हो रही है । पदम देव का कहना है कि वे 30 वर्ष पहले अपने खेतों में सेब की फसल से आय अर्जित करते थे,मगर वातावरण में धीरे धीरे बदलाव होने से सेब की पैदावार कम होती गई,जिसके फलस्वरूप उन्हें अपनी पैदावार को बदलना पड़ा। उसके बाद उन्होंने पलम भी तैयार किया, लेकिन वह भी इतना कामयाब नहीं हुआ। फिर उन्होंने अपनी किस्मत अनार लगाकर अजमाई । अनार के बगीचे लगाने से अच्छी खासी पैदावार हुई । पदम् देव ने कहा कि उन्होंने लगभग 10 बीघा में अनार के पौधे लगाए ,जो लगभग तीन सालों में तैयार हो गए। जिसमें 1 साल में लगभग 10 से 20 लाख रुपए का अनार तैयार होने लगा । अनार के बगीचे में सब्जी उत्पन्न करने से आय के अच्छे स्त्रोत मिल जाते हैं । परम देव ने कहा अनार की देखभाल बहुत करना पड़ती है। जबकि सेब की फसल में हमें इतनी मेहनत नहीं करना पड़ती थी । मंगलौर पंचायत की प्रधान विना भारती ने बताया इस पंचायत में लगभग 26 गांव है जिनका धंधा खेतबाड़ी व बागबानी है।,जिसके लिए सरकारी विभागों द्वारा भी समय समय पर सहायता व शिविर लगाए जाते हैं। गांव की 82 वर्षीय गोदावरी का कहना है कि अब जलवायु परिवर्तन बहुत हो चुका है ,जिससे बारिश भी कम होती है और गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पहले उगाई जाने वाली पारम्परिक फसलें धान, कोदरा, गेहूं,बिथू, व कोदा इत्यादि , आज विलुप्त होने के कगार पर हैं। सेब की गुणवत्ता भी जो पुराने समय में होती है आज वह हो नहीं रही है। बहरहाल किसान परम देव अनार की फसल से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं,जो दूसरों के लिए एक प्रेरणा है।