जरूरतमंद मरीजो के लिए मुफ्त में देंगेऑक्सीजन
जरूरतमंद लोग इस नम्बर 9418061000 पर कर सकते हैं सम्पर्क
शिमला,
आइजीएमसी शिमला और केएनएच में सैकड़ों मरीजों और तीमारदारों को सरदार सर्वजीत सिंह बॉबी पिछले कई वर्षो से लंगर परोस रहे हैं। अब कोविड की विपरीत परिस्थितियों में बॉबी कोविड मरीज़ो को घर पर दो वक्त का खाना पहुचायेंगे।
सरदार सरबजीत सिंह बॉबी ने बताया कि शिमला में बहुत से लोग घर पर क्वारन्टीन है और कई पूरे परिवार संक्रमित हो गए है। ऐसे में उन्हें घर पर दो वख्त का खाना पहुचाया जाएगा। उन्होंने इस सेवा के लिए लोगों को उनसे जुड़ने की अपील की है। बॉबी ने कहा कि वह पिछले कुछ सालों से लोगों को ऑक्सिजन भी उपलब्ध करवा रहे हैं अब वह 25 नये सिलेंडर खरीदना चाह रहे हैं ताकि कोविड मरीजों को मुफ्त में ऑक्सिजन उपलब्ध कराई जा सके।