कार्यक्रम में दीप शिखा श्रीवास्तव दीप ने सांझा करें अपने साहित्यिक सफर के पल:
जज्बा ए शख्सियत कार्यक्रम की हो रही भूरी भूरी प्रशंसा:
जज्बा ए शख्सियत कार्यक्रम के एपिसोड -2 का वर्चुअल माध्यम से सफल आयोजन:
शिमला,
हिमालयन अपडेट साहित्य सृजन मंच साहित्य के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करता रहा है।
शनिवार को जज्बा ए शख्सियत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में गुरुग्राम हरियाणा से सुप्रसिद्ध लेखिका, कवयित्री दीपशिखा श्रीवास्तव दीप रही।
कार्यक्रम का संयोजन हिमालयन अपडेट अखबार एवं मंच की प्रबंध संपादक सीमा सिन्हा मैत्री द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध लेखिका कवयित्री मंजू भारद्वाज द्वारा किया गया।
जज्बा ए शख्सियत कार्यक्रम का आरंभ सीमा सिन्हा मैत्री जी ने किया।
आगे कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंजू भारद्वाज ने अपने प्रश्नों के माध्यम से उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछा । जिसके बारे में दीप शिखा श्रीवास्तव दीप ने अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए । उनको बचपन से ही साहित्य के साथ बड़ा लगाव रहा । जीवन की तमाम जद्दोजहद के बावजूद उन्होंने अपनी साहित्य साधना नहीं छोड़ी । उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने संस्कृत और कंप्यूटर दोनो में महारत हासिल की । जिंदगी के कुछ और पहलुओं को सांझा करते हुए उन्होंने कुछ वर्षों तक राजनीति के छेत्र में भी योगदान दिया । दीपशिखा श्रीवास्तव दीप ने बताया कि उनका बचपन का नाम नीतू था बाद में उन्होंने साहित्य से प्रेरित होकर दसवीं कक्षा में अपना नाम बदल कर दीपशिखा श्रीवास्तव रख लिया । उन्होंने अपने जीवन के और भी कई पहलुओं पर प्रकाश डाला।कई ओजस्वपूर्ण कविताएं सुनाई । अंत में उन्होंने भावविभोर होते हुए सीमा सिन्हा मैत्री , अनिल जम्वाल , मंजू भारद्वाज का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया ।