Saturday, December 21, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आंतर-इकाई फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़*नुक्कड नाटक, गीत-सगींत के माध्यम से लोगों को किया जागरूकजंगली मुर्गा प्रकरण में सीएम त्रुटि को सुधारने के बजाय नारे लगवा और केस दर्ज करवा रहे है : कंवरसांस्कृतिक दलों ने बताया राजस्व लोक अदालतों का महत्वमहिलाओं के लिए विधान से समाधान के तहत विधिक जागरूकता शिविर आयोजितकलाकारों ने गांव द्रड्डा और भन्नौता में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से करवाया अवगत उपायुक्त ने सराज विधानसभा क्षेत्र में राजस्व कार्यालयों व राजकीय संस्थानों का किया औचक निरीक्षणअमर नयन शर्मा बने प्रदेश भाजपा समर्थक मंच के अध्यक्ष’
-
व्यक्ति विशेष

निर्मल वर्मा स्मृति यात्रा और गोष्ठी संपन्न

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | April 03, 2022 08:51 PM
निर्मल वर्मा स्मृति यात्रा

शिमला,

प्रख्यात लेखक निर्मल वर्मा की शिमला की वादियों में यादें ताजा करने के दृष्टिगत हिमालय साहित्य मंच द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनके जन्म दिवस पर रिज मैदान टका बैंच में स्थित अर्से से बंद पड़े बुक कैफे के प्रांगण से दूसरी “निर्मल वर्मा स्मृति यात्रा” का आयोजन किया गया जिसमें 35 लेखकों सहित कई शोध छात्रों और मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। यात्रा ठीक 11 बजे कैथू के लिए शुरू हुई। कैथू तारा हाल से कुछ स्थानीय साहित्य प्रेमी भी इस यात्रा में शामिल हुए। वहां से सभी लेखक भज्जी हाउस पहुंचे और हरबर्ट विला का अवलोकन किया जहां निर्मल जी का जन्म 3 अप्रैल, 1929 को हुआ था। उसके बाद सभी लेखक भज्जी हाउस पहुंचे और निर्मल वर्मा जी का वह फ्लैट भी देखा जहां उन्होंने अपने बचपन के 15 वर्ष गुजारे। यह जानकारी हिमालय मंच के अध्यक्ष व लेखक एस आर हरनोट ने  मीडिया को दी।

 

उन्होंने प्रदेश सरकार के भाषा एवं संस्कृति सचिव राकेश कंवर और निदेशक भाषा विभाग पंकज ललित जी का आभार व्यक्त किया कि हमारी मांग पर निर्मल वर्मा स्मृति पट्टल निजी प्रॉपर्टी से बदल कर अब सरकारी जगह भज्जी हाउस के गेट पर स्थापित कर दिया है। एस आर हरनोट ने बताया कि लेखकों ने भज्जी हाउस में एक गोष्ठी भी आयोजित की जिसमें निर्मल वर्मा की स्मृति में लेखकों ने कई रचनाओं के पाठ किए और एक प्रस्ताव पारित किया कि भज्जी हाउस को निर्मल वर्मा के नाम पर लेखक गृह के रूप में स्थापित किया जाए जहां उनकी पुस्तकों और चित्रों को भी प्रदर्शित किया जा सके। साथ सरकार से यह भी मांग की कि हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला में निर्मल वर्मा चेयर स्थापित की जाए। 

गोष्ठी की शुरुआत करते हुए हरनोट ने निर्मल वर्मा के हरबर्ट विला, भज्जी हाउस, बटलर स्कूल और शिमला की कई स्मृतियां साझा की। मंच का संचालन दीप्ति सारस्वत ने किया। डॉ. विद्या निधि छाबड़ा ने निर्मल वर्मा के भाई राम कुमार वर्मा का एक बहुत ही आत्मीय पत्र पढ़ा। डॉ.हेमराज कौशिक जी ने लाल टीन की छत उपन्यास पर चर्चा की और उनकी रचना प्रक्रिया पर बातचीत की। भारती कुठियाला ने उनकी कहानी अंधेरे में से कुछ अंश पढ़ें। रत्न चंद निर्झर ने उनका एक पत्र पढ़कर सुनाया। प्राची जो छत्तीसगढ़ से आई थी उन्होंने निर्मल वर्मा जी के अकेलेपन को लेकर बात की। अभिषेक तिवारी ने भी निर्मल वर्मा जी की पुस्तकों को लेकर चर्चा की। कुल राजीव पंत जी ने गगन गिल जी का लिखा संस्मरण “शिमला और निर्मल:कुछ स्मृतियां” पढ़ा। डॉ.देवेंद्र गुप्ता जी ने निर्मल जी के साहित्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्मल जी का वह वक्तव्य भी पढ़ा जो उन्होंने ज्ञान पीठ पुरस्कार लेते दिया था। 

प्रदेश सरकार को भी उनके बारे स्मरण करवाना चाहते हैं ताकि उन्हें भी यह एहसास रहे कि एक विश्व विख्यात लेखक का जन्म शिमला की वादियों में हुआ था और वे अपने को हिमाचल से संबंधित मानते थे।जिनकी यादें आज भुला दी गई हैं और उनका जन्म स्थान जहां निजी संपत्ति हो गया है वहां भज्जी हाउस को सरकार ने सरकारी क्वार्टर बना दिया है जबकि उसे निर्मल जी की यादों में सहेज कर उसे लेखक गृह और पुस्तकालय इत्यादि में बदला जा सकता था। ऐसा करने से न केवल इस विश्व विख्यात लेखक को सम्मान मिलेगा बल्कि देश विदेश के साहित्य प्रेमी और पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बनेगा।

यात्रा में और गोष्ठी में भाग लिया उनमें डॉ.हेमराज कौशिक, डॉ. देवेंद्र गुप्ता, कुल राजीव पंत, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय,स्नेह नेगी, दक्ष शुक्ला, अश्वनी कुमार, शांति स्वरूप शर्मा, दीप्ति सारस्वत, अभिषेक तिवारी,जगदीश कश्यप, कल्पना गांगटा, डॉ.विद्या निधि छाबड़ा, डॉ. देव कन्या ठाकुर, भूप सिंह रंजन, वंदना राणा, नरेश देयोग, मोनिका छट्टू, भारती कुठियाला, लेख राज चौहान, रत्न चंद निर्झर, उमा ठाकुर नधैक, डॉ.अनिता शर्मा, यादव चंद सलहोत्रा, कौशल्या ठाकुर,अनिल शर्मा नील, हरदेव सिंह धीमान, कौशल्या ठाकुर, यादव कुमार, राधा सिंह, कुलदीप गर्ग तरुण तथा विचलित अजय, किरण, प्राची, काजोल, यूनिवर्सिटी और स्कूलों के छात्र छात्रायें तथा स्थानीय लोग शामिल रहे। 

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और व्यक्ति विशेष खबरें
जश्न ए धमाका" का भव्य शानदार कार्यक्रम "आपना कांगड़ा "की तरफ से शानदार कार्यक्रम आयोजित। हिमालयन अपडेट विशेष:1 हेक्टेयर भूमि में प्राकृतिक खेती से सेब और सब्जियां पैदा कर रहे हैं राजेंद्र शर्मा रवींद्र कुमार शर्मा की पोती नविका के जन्म दिवस पर उनकी दो किताबों "गुलदस्ते रे फुल्ल"/"कुसुमाञ्जलि"का विमोचन 28 मई को अभिषेक सोनी को मिला मोस्ट पॉपुलर डिवोशनल सिंगर का अवार्ड भारतेन्दू श्री' से सम्मानित हुई डॉ रजनी शर्मा अमेरिकी संस्था 'सत्यमेव जयते' ने सृष्टि मुखर्जी को दिया 'शिक्षा रत्न सम्मान' हिमालयन अपडेट साहित्य सृजन का खास प्रोग्राम "जज्बा ए शख्सियत" बना रहा नित नए आयाम सीमा सिन्हा मैत्री को "साहित्य रत्न" एवं "साहित्य शक्ति सम्मान" बारीं की 95 वर्षीय बोहरी देवी इस बार भी मतदान को तैयार, पिछले 60 वर्षों से हर चुनाव में किया मतदान
-
-
Total Visitor : 1,69,86,820
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy