शिमला,
जाने माने साहित्यकार एवं बिलासपुर लेखक संघ के महासचिव रवींद्र कुमार शर्मा की दो पुस्तकों का विमोचन 28 मई को होगा । यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 28 मई को उनकी पोती नविका के जन्म दिवस पर उनकी दो किताबों का विमोचन किया जा रहा है।एक किताब "गुलदस्ते रे फुल्ल"पहाड़ी में है जबकि दूसरी पुस्तक"कुसुमाञ्जलि" हिंदी में है। इस समारोह के मुख्य अतिथि घुमारवीं के विधायक श्री राजेश धर्माणी होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ पंकज ललित करेंगे । इस अवसर पर डॉक्टर लेख राम शर्मा,प्रोफेसर एमिरेट्स,पूर्व विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर तथा डॉ गंगाराम राजी, सुप्रसिद्ध उपन्यासकार अति विशिष्ट अतिथि होंगे ।यह कार्यक्रम भराड़ी तहसील के गांव कुठेड़ा (मरहाणा) डाकघर लैहड़ी सरेल जिला बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई साहित्यकार भाग लेंगे।