व्यक्ति विशेष
हिमालयन अपडेट विशेष:1 हेक्टेयर भूमि में प्राकृतिक खेती से सेब और सब्जियां पैदा कर रहे हैं राजेंद्र शर्मा
-
छविन्द्र शर्मा | May 24, 2023 03:23 PM
आनी
खेती-बाड़ी को जिस तरह से आज के समय में घाटे का सौदा मानकर हजारों किसान खेती करना छोड़ रहे हैं वहीं आज के दौर में प्रगतिशील किसान कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही "प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान परियोजना" के अंतर्गत लाभ लेकर अपनी आय में इजाफा कर रहे हैं। ऐसे ही एक प्रगतिशील किसान हैं राजेंद्र शर्मा विकासखंड निरमंड के ग्राम पंचायत राहनू के गांव सदावाहन में जो 1 हेक्टेयर भूमि में सेब के पौधे लगाकर और उसमें मौसमी सब्जियां पैदा करके विकासखंड निरमंड के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। राजेंद्र शर्मा ने यह कार्य मार्च 2020 में शुरू किया और वह हर साल अपने भूमि पर सफलतापूर्वक मौसमी सब्जियां भी पैदा कर रहे हैं।
सब्जियों को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए गोबर गोमूत्र से तैयार की गई देसी सप्रे का उपयोग करते हैं जिसमें कि वह स्थानीय कड़वे पत्तों का उपयोग करते हैं।
कृषि विभाग आत्मा परियोजना के अधिकारी समय-समय पर आकर के उनके खेत में विजिट करते हैं। आत्मा परियोजना के परियोजना निदेशक श्री बलबीर ठाकुर भी इनकी खेत में विजिट कर चुके और इनकी इस कार्य के लिए बहुत सराहना की। प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान परियोजना के अंतर्गत उन्हें एक भारतीय नस्ल की गाय पर सब्सिडी दी गई है और एक संसाधन भंडार और गौशाला में गोमूत्र एकत्र करने के लिए पक्का फर्श पर भी सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। खंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार बताते हैं कि वह किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं और प्राकृतिक खेती की सभी पद्धतियों का उपयोग जैसे जीवामृत, घन जीवामृत , बीजामृत , अच्छादन , वापसा पूरे सिद्धांतों का उपयोग करते हैं जिसका उन्हें पुरा लाभ मिल रहा है। खंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार और एटीएम हेमराज बताते हैं कि उनके इस कार्य के लिए एसडीएम निरमंड मनमोहन भी उनके इस कार्य के लिए सराहना कर चुके हैं और इस कार्य के लिए उन्हें प्रगतिशिल् किसान के रूप में व जहर मुक्त फसलें उगाने के इस कार्य में 26 जनवरी 2023 को सराहना पत्र दिया गया है। राजेंद्र शर्मा जी बताते हैं कि दूर-दूर से उनके खेतों में किसान भ्रमण करने के लिए आते हैं और उनके इस कार्य से काफी प्रभावित हो रहे हैं।
-
-