शिमला ,
पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद पर्यटन नगरी शिमला में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। इस का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस रोज़ाना ही नशे के सौदागरों को पकड़ रही है। देर रात भी पुलिस ने शिमला में दो अलग-अलग स्थानों पर चिट्टा व हीरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने ढली पुलिस थाना के तहत एक व्यक्ति को समिट्री टनल के पास 1.35 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के सत्यम के रूप में हुई है। ये व्यक्ति समिट्री-संजौली एम्बुलेंस सड़क पर आ रहा था। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने इसे शौचालय के समीप रोका, तथा जब तलाशी ली गई तो इससे चिट्टा बरामद किया गया।
दूसरा मामला न्यू शिमला थाने के तहत है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंजौर हरियाणा के जनिन्दर व सेक्टर-4 परवाणू के अंशुल मित्तल को 5.85 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों मामलों में एनडी एंड पीएस के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगामी जांच की जा रही है।