विलुप्त हो चुके पौराणिक भजनों को संजोने के साथ साथ गाने में अहम भूमिका के लिए मिला सम्मान
शिमला,
बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी को लुप्त हो चुके पौराणिक भजनों को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाने के लिए राजधानी शिमला में सम्मानित किया गया। उन्हें मोस्ट पॉपुलर डिवोशनल सिंगर अवार्ड से नवाजा गया है। शिमला के गेयटी थियेटर में शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया। जहां प्रमोटर्स ऑफ सोशल एंड कल्चरल हैरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली प्रदेश के कई कलाकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। पिछले लंबे समय से धार्मिक क्षेत्र में अभिषेक सोनी द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। भजन गायक अभिषेक सोनी ने पुराने लोक भजनों को अपनी आवाज में सजा कर प्रस्तुत किया है, जिन्हें हजारों-लाखों लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके भजनों को खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है। वहीं, भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि जो सम्मान उन्हें मिला है, वह उनके माता पिता और परिवार सहित उन्हें सहयोग और प्रोत्साहित करने वाले मित्रों को समर्पित है। लोगों द्वारा दिए जा रहे प्यार और स्पोर्ट ने उन्हें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि अपनी लोक संस्कृति और इतिहास को पौराणिक भजनों के माध्यम से लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने का जो कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है, वह लगातार जारी रहेगा। ताकि, आने वाली पीढ़ी भी भजनों के माध्यम से अपनी संस्कृति के साथ जुड़ सके। उनका उद्देश्य पौराणिक भजनों के माध्यम से समाज को सनातन धर्म से जोडऩा और युवाओं में धार्मिक जागृति पैदा करना है।