राज कुमार व राकेश कुमार पंजाब के टिप्पर मालिक
ईश्वर दास है लोकल टिप्पर मालिक
सुजानपुर के जंगलबेरी क्षेत्र में पकड़े थे 13 टिप्पर और 5 जेसीबी
हमीरपुर ,
कुछ दिन पूर्व ब्यास नदी में खनन करते पकड़े गए 13 टिप्परों और 5 जेसीबी मालिकों की पहचान हो गई है। सुजानपुर क्षेत्राधीन जंगलबैरी नामक स्थान पर व्यास नदी में पुलिस द्वारा खनन माफिया पर अचानक रात के समय दबिश देकर 05 जेसीबी व 13 टिप्परों को माईंनिंग एक्ट व भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओं के अन्तर्गत जब्त किया गया था । इनमें 02 टिप्पर मालिक पंजाब राज्य से सम्बन्ध रखते हैं और 01 टिप्पर मालिक स्थानीय पाया गया है। एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि क्रशर मालिक का नाम विजय कुमार है। पंजाब राज्य से सम्बन्धित 02 टिप्पर मालिकों के नाम राज कुमार व राकेश कुमार तथा एक स्थानीय टिप्पर मालिक का नाम ईश्वर दास है । एसपी हमीरपुर के अनुसार अब तक की कार्रवाई में इन 4 मालिकों सहित कुल 22 व्यक्तियों को उक्त अभियोग में दोषी बनाया गया है । इन सभी जेसीबी, क्रशर व टिप्पर मालिकों सहित इनके 18 चालकों को अभियोग में तफ़तीश के दौरान गिरफ्तार किया जाकर धारा 41(1) दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत नोटिस पर रिहा किया गया है । अभियोग में गहन अन्वेषण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की खनन सम्बन्धी कार्रवाई को जारी रखा जाएगा व खनन से सम्बन्धित अवमानना के दोषी व्यक्तियों को माफ नहीं किया जाएगा ।