विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत चिरोड़ी और करेरी बाबला तथा कलहल
पिछले 1 साल से नहीं सड़क सुविधा
बरसात के समय लैंडस्लाइड के बाद सड़क कि नहीं हो पाई मुरम्मत।
प्रशासन बेखबर
विधायक नहीं ले रहे कोई सुध
पंचायत वासी प्रशासन और सरकार से लगा रहे गुहार
चंबा,
जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है चुरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिरोड़ी और कनेरी बावला, कलहल पंचायत में।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 1 साल सड़क जो है पूर्ण रूप से बंद है अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे 18 किलोमीटर पैदल लेकर जाना पड़ता है।
और 18 किलोमीटर पहुंचते-पहुंचते कई बार जान भी जा सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क शहर से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है और प्रशासन और विधायक बिल्कुल भी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन और सरकार ने हमारी सुध नहीं ली तो हम पुरजोर प्रदर्शन करेंगे।
यहां के स्थानीय निवासी अयूब खान ने हिमालयन अपडेट से बात करते हुए बताया की हमारी बात कोई सुन नहीं रहा है तो हमारे पास एक ही है माध्यम बचता है मीडिया।
अयूब खान ने आगे बताया कि सरकार इस बारे में जल्द ही कोई संज्ञान लें और क्षेत्र वासियों को हो रही समस्या से जल्द ही निजात मिले।