टौणी देवी में बैठक कर बनाई गई एक्शन कमेटी
कंपनी की मनमर्जी और धौंस के खिलाफ बैठक में प्रभावितों ने निकाला गुब्बार
हमीरपुर ,
हमीरपुर से मंडी बन रहे ग्रीन एनएच 03 में निर्माण कंपनी के खिलाफ प्रभावितों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को टौणी देवी मंदिर में एनएच 3 प्रभावित पीड़ित मंच द्वारा विधिवत बैठक कर एक्शन कमेटी का गठन कर दिया गया जिसकी आगामी मीटिंग टौणी देवी मंदिर में बुधवार को सुबह 11 बजे तय कर दी गई है। एनएच 3 प्रभावित पीड़ित मंच के आम सहमति से चुने गए अध्यक्ष रिटायर्ड एसडीओ अमीं चंद ने बताया कि न तो निर्माण कंपनी की नीयत साफ है और न ही निर्माण की कोई नीति है। लोग प्रभावित हो रहे है तथा कंपनी के ठेकेदार और साइट इंजीनियर लोगों के साथ बतमीजी पर उतर आए हैं और धौंस दिखाकर काम कर रहे हैं । कंपनी सरकार प्रशासन और एनएचएआई की आंखों में धूल झोंक कर मनमर्जी का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित अपनी समस्या किसके पास रखे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। अमीं चंद ने कहा कि इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी।
बॉक्स
पेयजल , पार्किंग ड्रेनेज को लेकर हुई आवाज बुलंद
बैठक में मौजूद मुख्य सलाहकार सरवन कुमार , तिलक राज बहल, हरबंस सिंह प्यार चंद, लीला देवी, कुलदीप चौहान, प्रकाश चंद, उपाध्यक्ष राजेश कुमार बहल, तृप्ता शर्मा, बचित्र सिंह ,हाकम सिंह डोगरा, देश राज कतना, मीडिया सलाहकार अजय कुमार , रजनीश शर्मा, संजीव चौहान के अलावा महासचिव अजय कुमार और अध्यक्ष अमीं चंद ने एनएच निर्माण में पेयजल , पार्किंग ड्रेनेज को लेकर आ रही समस्याओं पर आवाज बुलंद की। सर्वसम्मति से तय किया गया कि अगर कंपनी अभी भी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर नहीं सुधरी तो सड़कों पर उतर धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। कंपनी के साइट इंजीनियर और एनएचएआई के साइट इंजीनियर को भी तुरंत तब्दील करने की मांग की गई।