शिमला,
राष्ट्रीय संस्था रक्षक फाउंडेशन की टीम द्वार सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया । संस्था के वॉलंटियर्स ने अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अभियान के दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई, ट्रैफिक लाईटों के बारे में जानकारी दी गई और उनकी पालना करने के बारे में बताया गया। दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया और हेलमेट इस्तेमाल करने के फायदे बताए गए। वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने के लिए निवेदन किया गया और तेज गति से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। गौरतलब है की रक्षक फाउंडेशन एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है और देश भर में अलग अलग राज्यों में समाज व देशहित में विभिन्न मुद्दों पर सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहती है। संस्था अपने वॉलंटियर्स की मदद से अलग -अलग अवसर पर अलग - अलग राज्यों में सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाती रहती है। इस संदर्भ में संस्था का उद्देश्य है की देश में सड़कों पर होने वाले एक्सीडेंट की संख्या को जितना हो सके कम किया जाए, ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए ताकि लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, सड़कों पर छोटे-छोटे गढ्ढों को छोटे छोटे प्रयासों से खुद से भी भरा जाना चाहिए, गलत जगह पर वाहन पार्किंग नहीं करनी चाहिए आदि। इन अभियानों में लोकल ट्रैफिक पुलिस का भी अहम योगदान रहता है।