आनी,
पीएम एवं सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में प्री वोकेशनल कार्यक्रम के तहत छठी से आठवीं तक के बच्चों का एवरेस्ट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरकोटी में फील्ड विजिट करवाया गया। विद्यालय के अध्यापक रवि शर्मा ने बताया कि बच्चों को इस दौरान भावी जीवन में उपयोग में आने वाली विभिन्न चीजों से रूबरू होने का मौका मिला । काफी बच्चों ने आईटीआई के विभिन्न टूल व उसके कार्य में काफी रुचि देखी गई। इस अवसर पर आईटीआई के अध्यापकों ने बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। उधर एवरेस्ट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरकोटी के निदेशक विदेश निगम ने विद्यालय प्रबंधन के इस तरह के टूर की प्रशंसा की और बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर वोकेशनल के संयोजक देव कुमार शर्मा. रवि शर्मा. मीनाक्षी भार्गव. अतुल शर्मा. वीना कुमारी व सुरजीत कुमार सहित अन्य कई अध्यापक उपस्थित रहे।