आनी,
आनी खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में लंबे समय से आधे दर्जन से ज्यादा पद खाली चले हैं। जिसके कारण स्कूल की पढ़ाई चरमरा गई है और ऐसे में कई बच्चों को पलायन करने की नौबत आ गई है। सोमवार को इस विषय को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्कूल की अनेक समस्याओं को लेकर यहां खाली पड़े पदों को प्रमुखता से उठाया गया। इस स्कूल में आर्ट्स ग्रूप में इतिहास व अर्थशास्त्र प्रवक्ता के पद . साइंस ग्रूप में फिजिक्स व गणित तथा भाषा अध्यापक और टीजीटी मेडिकल के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। स्कूल प्रबन्धन समिति का कहना है कि अध्यापकों की कमी होने से बच्चों की पढ़ाई वाधित हो रही है जबकि कुछ बच्चे स्कूल छोडने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बैठक में स्कूल
प्रबंधन समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजकर उनसे गुहार लगाई है कि कुंगश् जमा दो स्कूल में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। इस बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने की। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हरीश कुजाए. एसएमसी के सदस्य शरण दास. जगदीश कुमार .श्यामलाल. बीना ठाकुर. कविता ठाकुर तथा प्रेमलता यहां खाली पडे पदों को लेकर लामबंद हैं। इन सभी लोगों का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार समय रहते खाली पदों को शीघ्र नही भरती है तो स्कूल प्रबंधन समिति धरने पर उतरेगी।