शिमला,
राजकीय भाषायी अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, महासचिव अर्जुन सिंह, कोषाध्यक्ष ललित कुमार, संघ के संस्थापक नरेन्द्र कुमार शर्मा, महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्षा मीरा शर्मा, सचिव डा तारा और संयोजक धनवीर सिंह के साथ - साथ सभी जिलों के प्रधानों और संघ के समस्त शिक्षकों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष और सचिव से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस खबर की कटिंग की पुष्टि करने की मांग उठाई है,जिसमें शैक्षणिक सत्र 2024-2025 की वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पुनः इस बार मार्च में भी पुरानी ही तहजीब की ए, बी और सी सीरीज में पूछने की बात की जा रही है। संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने बताया कि हमारे संघ ने इस विषय को बोर्ड और शिक्षा विभाग से पिछले साल भी समाचार पत्रों और पत्राचारों के माध्यम से उठाया था। उन्होंने कहा कि उसके परिणाम स्वरूप बोर्ड और शिक्षा विभाग ने इस सत्र से अलग - अलग सीरीज में अलग - अलग प्रश्न न डालने की बात अखबारों में खबर लगाकर की थी और सभी सीरीजों में एक ही प्रकार के प्रश्न पूछने की सहमति प्रदान की थी। ठाकुर ने बताया कि यदि यह वायरल अखबार की खबर बोर्ड की ही सहमति से प्रसारित हुई है, तो बोर्ड एक बार फिर से इस मुद्दे पर छात्र हित में गम्भीरता से विचार कर के निर्णय लें। हेमराज ने बताया कि अलग अलग सीरीज में अलग अलग प्रश्न पूछे जाने से छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है और यह समानता के अधिकार का भी हनन है। हेमराज ने बताया कि अलग अलग सीरीज में अलग अलग प्रश्न पूछे जाने से मूल्यांकन प्रणाली की विश्वसनीयता और वैधता की बाधित होती है। इसलिए हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग और शिक्षा बोर्ड इस मुद्दे पर छात्र हित में गम्भीरता से विचार करें, ताकि किसी को कठिन और किसी को आसान सीरीज की असमानता के कारण परेशान न होना पड़े। यह मांग हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषाई अध्यापक संघ ने बोर्ड और शिक्षा विभाग के समक्ष उठाई है।