शिमला,
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नई बंदिशें लगाई है जिसमे वीकेंड पर शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों जिसमे होटल, ढाबे, मेडिकल शॉप को छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक संस्थान बंद रखने की अधिसूचना जारी की है वहीं यदि शिमला में ढाबो की बात करें तो काम न के बराबर है ढाबा संचालकों का कहना है कि या तो सरकार पूर्णतया बंद करने का फैसला ले या दुकानों को खोलने और बंद करने का समय निर्धारित करें।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को ज़रूरी वस्तुओं के अलावा सभी बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए है इसका असर रविवार के भी देखने को मिला। रविवार को भी तकरीबन सभी जगह बाजार बंद रहे। दूध, फल, सब्जी, दवाएं और रोजमर्रा की सेवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों ही खुली रखने के आदेश हैं हालांकि इन दुकानों पर भी सामान्य से कम ही भीड़ देखने को मिली। वहीं, आदेश में होटल, रेस्तरां व ढाबों को पर्यटन विभाग की ओर से जारी कोविड से संबंधी SOP के तहत संचालित करने के आदेश है लेकिन ज्यादातर होटलों में अन्य राज्यों के वीकेंड लॉकडाउन जैसे आदेशों के चलते सन्नाटा ही रहा। शिमला में सरकारी आदेश के अनुसार ढाबे भी खुले रहे लेकिन लोगों की आवाजाही कम होने के चलते ढाबों में ग्राहक न के बराबर थे ढाबा संचालकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार जो भी फैसला लेती है वो उसका वे पालन करेंगे लेकिन रविवार और शनिवार को ज़रूरी वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य उत्पादों की बिक्री पर मनाही के कारण ग्राहक ढाबो में भी कम संख्या में आ रहे है और आमदनी शून्य हो गई है। ढाबा संचालकों ने मांग की है कि या तो सरकार पूर्णतया बंद करे या सभी दुकानों को खोलने के लिए समय निर्धारित करे ताकि उन्हें भी राहत मिल सके