शिमला,
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ हिमाचल सर्कल के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर सर्कल शिमला में एक दिन की भूख हड़तालकरी ।अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में मुख्य मांगे कार्य समय 8 घंटे और पेंशन सहित सभी लाभ , सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार समय समय पर वेतन वृद्धि को लागू करने हेतु ,सामूहिक बीमारियों को 5 लाख मेडिकल कवर करने हेतु ,ग्रेच्युटी को 5 लाख तक करने हेतु मांगे रखी तथा 180 दिन की संवैधानिक छुट्टी को बढ़ाने हेतु इस भूख हड़ताल को किया गया !संघ के सचिव नरेश गुलेरिया ने बताया अगर हमारी मांगे सरकार नहीं मानती है तो यह भूख हड़ताल जारी रहेगी।