शिमला,
स्टूडेंट्स कोचिंग एकादमी चौपाल से 6 छे बच्चों का आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 मे हुआ चयन, आरती घेज़ता पुत्री इंदर सिंह घेज़ता कक्षा नौवी, तेजस्वीनी रांटा पुत्री रमन रान्टा कक्षा नौवी, दीक्षित पुत्र बलबीर सिंह कक्षा नौवी, जीविका तालटा पुत्री संतोष तालटा कक्षा नौवी, तन्मय नेहटा पुत्र महेश नेहटा कक्षा छटी और अर्पित शर्मा पुत्र शंकर दयाल शर्मा कक्षा छटी ।
ऐसा पहली बार हुआ की जहाँ इतने बच्चों ने एक साथ परीक्षा उत्तीर्ण की और अविभवोंको का खुशी का ठिकाना नही रहा, उन्होंने अकादमी के कोचर दौलत राम सौखटा , जो की अकादमी के ओनर है , का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कम समय मे बच्चों को मेहनत करवाई और सफलता हासिल की, वहीं अकादमी के कोचर का कहना है की बच्चों का पढ़ाई मे बहुत ही दिलचस्पी थी तथा मन लगाकर मेहनत की जिसका यह परिणाम आया है। उनका कहना है की उत्तीर्ण बच्चे ऊंचे पद पर जाना चाहते है और अपने माँ बाप व गांव का नाम रोशन करना चाहते है।
दौलत राम ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सफलता का श्रय बच्चों की लगन, मेहनत, दृढ इच्छा शक्ति, अविभावक तथा स्कूल अध्यापको को दिया। इनकी सफलता से पूरे चौपाल मे खुशी की लहर है।