सामाजिक विषय -: आखिर रोजगार के सृजन कब होंगें नव भारत का निर्माण संसद भवन के निर्माण से शुरू ?
हर्ष की बात है देश में नव भारत का निर्माण संसद भवन के निर्माण से शुरू हो गई है। जिसका लागत मूल्य 971करोड़ रुपये है। इस से पहले राम मंदिर का निर्माण का शिलान्यास किया गया जिसकी लगत मूल्य लगभग 300 करोड़ रुपये है। इस से पहले स्टैचू ऑफ यूनटी बनी जिसकी लागत मूल्य 2हजार नो सौ नवासी करोड़ के लगभग में बनी है।
देश में कई शहरों के नाम बदल गये नोट बंदी हुई कालाधन कहीं से भी वापिस नहीं आया बल्कि देश का पैसा पानी की तरह बहाया गया ।कोरोना काल में जिस तरह वायरस फैलने से अस्पतालों में लैब,पीपी कीट,और बेड की कमी आई और लाखों लोग मेडिकल असुविधाओं से मारे गये ।
लेकिन सरकार रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य और कृषि को अनदेखा
कर देश का पैसा पानी की तरह बर्बाद कर रही है
आज देश में एम्स जैसे अस्पतालों की जरूरत हर 500 किलोमीटर के बीच है।देश में आईआई टी जैसे शिक्षा संस्थानों की जरूरत है । लेकिन सरकार इस और ज्यादा ध्यान देती नहीं
आज किसान सड़कों पर अपने समर्थन मूल्य के लिए आंदोलन में रात दिन डटे हैं । देश में रेल हवाई जाह्ज आदि कई कंपनिया निजीकरण हो गये।
अब नया संसद भवन बन कर देश में नव भारत का सृजन होगा फिर सांसदो के वेतन बड़ा कर देश नव भारत की ओर अग्रसर होगा किन्तु देश में मजदूर, किसान,मध्यमवर्ग ,जैसे थे वैसे ही रहेंगे
ये मेरा नव भारत निर्माण होगा ।
राम भगत नेगी किन्नौर
हिमाचल प्रदेश
9418232143