शिमला,
जी हां सच्ची लगन और परिश्रम करने की इच्छा हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।
ठीक उसी राह पर सवार हैं हिमाचल पथ परिवहन निगम में परिचालक बुधी सिंह।
आपको बताते चलें कि बुद्धि सिंह अभी पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं और साथ में अपनी सेवाएं हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर परिचालक दे रहे हैं।
हिमालयन अपडेट से बात करते हुए बुद्धि सिंह ने बताया कि उन्हें जब भी समय मिलता है पढ़ने का जब बस खड़ी होती है या छुट्टी के समय वह पढ़ लेते हैं।
बुधी सिंह बताते हैं कि परिवार की समस्याओं के चलते उन्हें परिचालक बनना पड़ा क्योंकि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और आर्थिक तंगी के कारण उन्हें परिचालक की नौकरी के लिए आवेदन करना पड़ा था जिसमें भी वह सिलेक्ट हुए थे और अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बुद्धि सिंह शिक्षा के बारे में बताते हैं कि अगर बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा दी जाए तो भविष्य उज्जवल होगा और देश का नाम आगे चलकर बच्चे रोशन करेंगे।
बुद्धि सिंह बताते हैं कि उन्हें अपने सहयोगी ड्राइवर और अन्य स्टाफ से भी सहयोग मिल रहा है।
बुद्धि सिंह टीजीटी अध्यापक बनना चाहते हैं कि वह छोटे बच्चों को पढ़ाने में उनकी विशेष रूचि है इसलिए वह टीजीटी अध्यापक बनना चाहते हैं।
बुद्धि सिंह आगे बताते हैं कि अगर आप दृढ़ निश्चय कर लें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
मुश्किलें तो आती है और जाती हैं लेकिन हमारे दृढ़ संकल्प हमें मुश्किलों से निजात दिलाते हुए मंजिलों की ओर ले जाते हैं।